टीकमगढ़ : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, पांच लोगों की मौत, छह घायल

टीकमगढ़

एमपी के टीकमगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है। जतारा रोड पर बोलेरो पेड़ से टकरा गई है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। साथ ही छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम बुधवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक बोलेरो कार जतारा रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पेड़ से टकरा गई। चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति ने टीकमगढ़ अस्पताल आते हुए दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घायल यशपाल ने बताया कि वह सभी लोग टीकमगढ़ जिले के राजनगर गांव में एक गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी कार पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अनियंत्रित हो गई। कार अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

सभी घायलों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी का मानना है कि प्रथम दृष्टया तेज गति से कारण दुर्घटना घटी है। सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घायलों के पास पहुंचे। उनसे बातचीत की है। एएसपी ने बताया कि मरने वाले सभी लोग मवई गांव के रहने वाले हैं। इनके नाम विनोद, राजेश, प्रेम भाई, मोतीलाल और श्रीमती गुड्डू बाई है। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …