भगवान के चढ़ावे में भी चोरी! पंडित से किया मंदिर के लिए दान देने का वादा और फिर…

इंदौर

मंदिरों के नाम पर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अक्सर देखने को मिल रहा है कि लोग भगवान के नाम पर ठगी करते नजर आ रहे हैं। कभी मंदिरों में चोरी, कभी मूर्तियां गायब और अब चढ़ावे के नाम पर भी बड़े फ्रॉड का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के इंदौर में इस्कॉन मंदिर में ठगी का एक मामला सामने आया है। इस बार भगवान के नाम पर किया गया है साइबर फ्रॉड।

अब चढ़ावे के नाम पर भी चोरी!
इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉनशियसनेस यानी इस्कॉन मंदिर की तरफ से थाने में कुछ महिनों पहले एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। दरअसल थोड़े समय पहले दो महिलाओं की इंदौर के इस्कॉन मंदिर के पुजारी से ऑनलाइन चर्चा हुई थी। कंपनी की जनरल मैनेजर विद्या और पूर्णिमा ने वीडियो कान्फ्रेंस करके पुजारी को अपनी संस्था के बारे में बताया और कहा कि उनकी संस्था मंदिरों और दूसरे चेरिटबल ट्रस्ट के लिए फंड रेज करती हैं। वो देश विदेशी की अलग-अलग कंपनियों से इस बारे में बात करके सीएसआर के तहत फंड जुटाती है। इन महिलाओं ने खुद को श्रीकृष्ण का भक्त बताया और पुजारी से कुछ धार्मिक बातें की।

50 लाख के दान के बदले साइबर ठगी
महिलाओं ने अपनी कंपनी का इंटरनेेशनल कनेक्शन भी बताया और मंदिर के पुजारी से 50 लाख रूपये का चढ़ावा देने की बात कही। पुजारी इन दोनों की बातों में आ गए। इन महिलाओं ने बताया कि पचास लाख के फंड जुटाने के काम के लिए उनकी कंपनी 1 लाख 77 हजार रुपये चार्ज करती है जो कि मंदिर को देने होंगे। इंदौर इस्कॉन के पुजारी इस बात राजी हो गए। उन्होंने टेंपल फंड से पैसा इस फर्म को ट्रांस्फर कर दिया। पैसा ट्रांस्फर होने के बाद एलबर्ट नाम के एक शख्स का फोन भी आया और उसने कहा कि उन्हें फंड इकट्ठा करने के लिए 1 महीने का वक्त चाहिए।

इस्कॉन मंदिर को लगाया था चूना
कई महिनों तक ये लोग पुजारी को ऐसे ही झांसा देते रहे, लेकिन कोई फंड नहीं जमाया कराया गया तो आखिरकार इस्कॉन टेंपल मैनजमेंट ने क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया ठगी का मामला। अब आखिरकार करीब डेढ साल बाद इस फर्म ने इस्कॉन टेंपल का वो पैसा वापस कर दिया है। पुलिस इस फर्म से जुड़े मामलों की जांच कर रही है कि इन्होंने ऐसे कितने और लोगों को साथ ठगी की है।

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …