इंदौर,
देश के सबसे साफ शहरों में लगातार 6 बार इंदौर ने यूं ही पहला स्थान प्राप्त नहीं किया है, जिसका उदाहरण रविवार देखने को मिला. रविवार को इंदौर में रंगपंचमी मनाई गई, जिसके चलते मुख्य मार्गों से होते हुए हुए गैर यात्रा (होली खेलने वालों की टोलियां) राजवाड़ा परिसर पहुंचीं. इस दौरान उन मार्गों से लेकर राजवाड़ा परिसर में टनों रंग और गुलाल उड़ाया गया. हजारों की संख्या में लोग रंगपंचमी मनाने के लिए राजवाड़ा पहुंचे थे. रंग-गुलाल से सड़कें भी गंदी हो गई थीं. साथ ही कचरे का ढेर भी लग गया.
इंदौर निगम प्रशासन से इससे निपटने की तैयारी पहले ही कर ली थी. और फिर जैसे ही रंगपंचमी खेलकर लोग घरों को लौटे तो निगम कर्मचारियों ने सारे गंदे रास्तों को टारगेट समय में चमका दिया. सड़कें साफ कर दी गईं और सारा कचरा भी साफ कर दिया.
500 से अधिक सफाई कर्मी, 2 घंटे में सफाई का टारगेट
इंदौर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर नगर निगम सिद्धार्थ जैन ने बताया कि राजवाड़े क्षेत्र को करीब 500 से अधिक निगम के सफाई कर्मियों ने केवल दो घंटे के टारगेट समय में साफ कर दिया. उन्होंने बताया कि गेर यात्रा के बाद नगर निगम का अमला सड़कों पर उतरा गया. राजवाड़े पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान किया शुरू किया, जिसमें कई आधुनिक मशीनों की सहायता से परिसर के चारों ओर सफाई अभियान चलाया गया था.
500 से अधिक कर्मचारियों ने परिसर को साफ किया. इस दौरान निगम की 15 स्वीपिंग मशीन और कचरा वाहनों से हजारों जोड़ी जूते चप्पल और प्लास्टिक की बोतलों को हटाया गया. नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि गेर के जितने भी रूट थे सभी को टागरेट समय में साफ किया गया है.उन्होंने बताया कि इस बार गेर यात्रा में पिछली बार की तुलना में ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई गई थी और हुआ भी वैसी ही. हजारों की संख्या में लोग राजवाड़ा परिसर पहुंचे थे. इसलिए सफाई कर्मचारियों की भी संख्या में इजाफा किया गया था.
इन मशीनों का सहारा, इन रास्तों को चमकाया
निगम के संयुक्त स्वच्छता अभियान के तहत निगम, स्वास्थ्य विभाग की स्वीपिंग मशीन, जेट प्रेशर मशीन और बड़ी संख्या में सफाई मित्रों और अन्य संसाधनों के माध्यम से राजवाड़ा, एमजी रोड, खजूरी बाजार सर्राफा सहित अन्य क्षेत्रों में चलाए गए स्वच्छता अभियान में सारी गंदगी साफ की गई.