ब्रजेश पाठक केवल विज्ञापनों में दिख रहे हैं, शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम पर कंसा तंज

इटावा

उत्तर प्रदेश के इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक केवल विज्ञापनों में नजर आ रहे धरातल पर कोई भी काम उनका नजर नहीं आ रहा है। अभी बीते कुछ दिनों पहले ही एक उनकी होर्डिंग कई जगह बड़े-बड़े शहरों में लगी हुई पाई गई थीं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सिर्फ विज्ञापन छपवाने से मतलब है। विज्ञापन देने के अलावा प्रदेश में क्या हो रहा है इससे कोई लेना-देना नहीं है।

इटावा में रविवार सुबह करीब 10 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने आने वाले निकाय चुनाव एवं कोऑपरेटिव संघ के चुनाव को लेकर वार्ता की, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।

विपक्ष में ही बीजेपी को बेईमान और घोटालेबाज आ रहे हैं नजर
शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को देश में विपक्ष ही बेईमान और घोटालेबाज नजर आ रहे हैं ,जबकि मुझे लगता है कि बीजेपी का कोई भी नेता ईमानदार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …