मप्र में भीषण सड़क हादसा, ब्रेक फेल होने के बाद दूसरी लेन में जाकर पलटा ट्राला, दो की मौत

नई दिल्ली

मध्य प्रदेश के धार जिले में शनिवार (11 मार्च) को एक ट्रालर ट्रक से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हो गया है। एएसपी देवेंद्र पाटीदार के मुताबिक हादसा मुंबई-आगरा फोर लेन हाईवे पर ब्रेक फेल होने से हुआ। एएसपी ने बताया कि गणेश घाट पर एक ट्राला वाहन महाराष्ट्र जा रहा था। ब्रेक फेल होने के कारण यह दूसरी लेन में गिर चला गया और यह दुर्घटना हो गयी। एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है।

फरीदाबाद के बैंक्वेट हाल में लगी आग
हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-10 स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने की खबर सामने आ रही है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गयी है।जानकारी के मुताबिक यह आगे सेक्टर 10 में स्थित समर ग्रैंड मैरिज हॉल में लगी है। फिलहाल किसी की व्यक्ति की आग की चपेट में आने की खबर सामने नहीं आयी हैं। पुलिस विभाग और अग्निशमन विभाग ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे है।

केरल के पठानमथिट्टा जिले में बस दुर्घटना का शिकार
केरल में एक राज्य परिवहन निगम की बस एक कार से टकराकर एक चर्च की दीवार में घुस गयी। दुर्घटना पठानमथिट्टा जिले के किझावल्लोर से हुई थी। घायलों को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …