कोहली ने खत्म किया 39 महीने का सूखा, 3 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे; इन दो की बराबरी की

नई दिल्ली

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया और 39 महीने के सूखे को खत्म किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इससे पहले नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 39 महीने बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में शतक जड़ा। उन्होंने 42 पारी से शतक नहीं जड़ा था। इस मैच से पहले वह पूरे टेस्ट सीरीज में जूझ रहे थे। वह पिछले 3 टेस्ट में 5 पारियों में 22.20 के औसत से 111 रन ही बना सके थे। पांचों पारियों में स्पिनर्स की गेंद पर आउट हुए।

विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक था। इसके साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर गैरी सोबर्स, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों ने टेस्ट में 27-27 शतक जड़े हैं। वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला और माइकल क्लार्क की बराबरी की। दोनों के टेस्ट क्रिकेट में 28-28 शतक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली 75 शतक जड़ चुके हैं। वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है।

विराट कोहली के पिछले शतक के बाद प्रदर्शन
विराट कोहली ने इडेन गार्डेंस में 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से उन्होंने 43 पारी में 6 अर्धशतक जमाए। उन्होंने तीन बार 70+ का स्कोर किया। एक बार 60+ और दो बार 50+ का स्कोर किया। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रहा। साल 2022 में उन्होंने यह स्कोर बनाया था।

विराट कोहली ने साल 2020 में 3 टेस्ट की 6 पारियों में 19.33 के औसत से 116 रन बनाए। 74 उनका सर्वोच्च स्कोर था। साल 2021 में 11 मैच की 19 पारी में 28.21 के औसत से 536 रन बनाए। 4 अर्धशतक जड़े। 72 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। साल 2022 में 6 मैच में 11 पारी में 26.50 के औसत से 265 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा। 79 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …