‘वो मेरी कब्र खोदने में व्यस्त हैं और मैं गरीबों की…’, PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना

नई दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक को कई योजनाओं की सौगात दी और बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं और मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने में व्यस्त है. कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी गरीब का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है. मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही कांग्रेस को पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.’

कांग्रेस ने देश को लूटा- पीएम
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था. कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है. किसानों की छोटी छोटी समस्या दूर करके भी भाजपा उनकी समस्या का समाधान कर रही है. मांड्या के भी ढ़ाई लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पैसे भेजे गए हैं.’

गरीबों का जीवन बनाया आसान
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है. कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को सुविधाओं के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ते थे. हमारे देश में दशकों से सिंचाई के जो प्रोजेक्ट्स लटके थे उसे भी तेजी से पूरे कर रहे हैं.इस साल बजट में केंद्र सरकार ने अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इससे कर्नाटक के बड़े हिस्से में सिंचाई से जुड़ी परेशानियों का समाधान होने वाला है.हमने तय किया कि गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाएंगे.यानि गन्ने की ज्यादा पैदावार होने पर उससे इथेनॉल बनाया जाएगा, इथेनॉल से किसान की आय सुनिश्चित की जाएगी.’

‘प्यार को ब्याज सहित किया चुकता’
इससे पहले नरेंद्र मोदी के मंड्या पहुंचने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा उनका स्वागत किया. मांड्या ने एक विशाल रोड शो किया. इस दौरान लोगों की खूब भीड़ देखी गई और उन्होंने प्रधानमंत्री पर जमकर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ, यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाए और तेज़ विकास करके चुकाए, जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है यह उसी का एक हिस्सा है.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …