राहुल गांधी सच्चे भारतवासी नहीं, उनके भारतीय होने पर शक: शिवराज चौहान

नई दिल्ली, भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि उनकी उम्र 5 साल के बच्चे से भी कम मानता था। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “मैं सोचता था कि राहुल गांधी इम्मैच्योर नेता हैं, उनकी मेंटल ऐज 5 साल के बच्चे से भी कम मालूम पड़ती थी लेकिन इस बार उन्होंने विदेशी धरती पर देश की निंदा की है… वह सच्चे भारतीय नहीं हैं। मुझे उनके भारतीय होने पर शक है।”

शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके, उन्होंने यूपीए सरकार के समय का एक वाक्या बताते हुए कहा, “जब मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री थे, तब मैं अमेरिका गया था। मुझसे पूछा गया कि क्या वह अंडर एचीवर हैं और मैंने जवाब दिया- नहीं, वह हमारे प्रधानमंत्री हैं और हमें उनपर गर्व है।”

रविशंकर ने भी राहुल पर किया प्रहार
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर गुरुवार को हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कब तक देश को भ्रमित करते रहेंगे? बीजेपी फिर दोहराती है कि उन्होंने कहा था कि ‘अमेरिका और यूरोप को भारत के लोकतांत्रिक पिछड़ने पर ध्यान देना चाहिए’। विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना उनकी आदत है।”

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि हम राहुल गांधी से माफी के लिए पूरे देश में कैंपेन चलाएंगे। बेसलेस बातें करना उनकी आदत है। उन्होंने आज एक बार भी यह नहीं कहा कि वह ‘अमेरिका और यूरोप के हस्तक्षेप’ की अपनी टिप्पणी का खंडन कर रहे हैं। राहुल गांधी को भारतीय विदेश नीति के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए। वह उस क्षेत्र में नौसिखिया हैं।

आज क्या बोले राहुल गांधी?
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये पूरा मामला भ्रमित करने का मामला है। सरकार और प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये तमाशा खड़ा किया है।उन्होंने कहा, “आज मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया। उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो।”

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …