शिवपुरी
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति में जुट गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शनिवार को शिवपुरी पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। इस बैठक में जिले के कांग्रेस के मंडलम कार्यकर्ता सहित अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस बैठक में दिग्विजय सिंह ने यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारियों के साथ जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी गौतम अडानी और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर बात करने की बजाय, हिंदू राष्ट्र की बात कर रही है। भाजपा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर सब मुद्दों से अपना ध्यान भटका रही है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर और बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को सार्थक नहीं किया जा सकता है।
दिग्विजय सिंह ने बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कथा में जाने वाले लोगों को भी पूछना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां भारतीय संविधान लागू है ऐसे में भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे घोषित किया जा सकता है? यदि भाजपा नेता और मंत्री भी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है।
गौतम अडानी और हिडनवर्ग की रिपोर्ट को दबाना चाहते हैं
राहुल गांधी के विदेश में दिए गए भाषण पर संसद में हो रहे हंगामे पर उन्होंने कहा- भाजपा नेता 5 दिन से संसद नहीं चलने दे रहे हैं। वह गौतम अडानी और हिडनवर्ग की रिपोर्ट को दबाना चाहते हैं, इसलिए वह राहुल गांधी को टारगेट कर निशाना बना रहे हैं। ऐसे में भाजपा राहुल गांधी का नाम लेकर मुद्दों को हवा देने में लगी हुई है जबकि उनके द्वारा देश का कोई अपमान नहीं किया गया है। राहुल गांधी तो पहले भी गौतम अडानी और नरेंद्र मोदी को लेकर भारत में भी वक्तव्य दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भी केंद्र की तत्कालीन केंद्र सरकार और कांग्रेश पर भी विदेशों में जाकर वक्तव्य दिया है, तब भाजपाई कुछ क्यों नहीं बोले।
मप्र में बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है
दिग्विजय सिंह ने शराबबंदी और बेरोजगारों को लेकर कहा कि उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी की पहल कर रही हैं, जबकि पहले प्रदेश में 12 हजार शराब की दुकानें हुआ करती थी जो अब बढ़कर 30 हज़ार से अधिक हो गई हैं। इतना ही नहीं बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है, उनसे 430 सौ करोड़ रुपए फीस ले ली गई है, जबकि परीक्षाओं का उचित इंतजाम नहीं किया गया। कई बार परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, ऐसे में भाजपा बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है।
ज्योतिरादित्य की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया पर भी साधा निशाना
शिवपुरी विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि जनता में भाजपा को लेकर नाराजगी है। यशोधरा राजे सिंधिया से भी लोग नाराज हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास अच्छे और मजबूत उम्मीदवार हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया।