अब बीएचईएल के ब्लेक लिस्टेड कांट्रेक्टरों की बल्ले-बल्ले

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) के ब्लेक लिस्टेड कांट्रेक्टरों के अब बल्ले-बल्ले हो गये हैं । दरअसल दिल्ली के एक सर्कुलर ने इनकी किस्मत खोल दी भले ही बीएचईएल ने कुछ गलत किया हो या नहीं । इस सर्कुलर के मुताबिक वह हर कांट्रेक्टर जो समय सीमा के तहत ब्लेक लिस्ट किये गये थे। बेचारे यह कांट्रेक्टर भोपाल से लेकर दिल्ली कॉरपोरेट तक अपने आकाओं के पास लंबे समय से चक्कर लगा रहे थे। वह अपनी कंपनी को ब्लेक लिस्ट से बहाल कराने की पूरी कोशिश लाभ-शुभ के साथ कर रहे थे लेकिन जब किस्मत चेती तो खुद दिल्ली के एक फरमान के चलते सबके सब बहाल हो गये ।

इसको लेकर उन्हें इतनी खुशी है कि वह एक-दूसरे को बधाई देने के साथ बीएचईएल के साहब लोगों को बधाई देते हुये नजर आ रहे हैं । कुछ ने तो इसको लेकर पार्टी तक दे डाली । अब इसे इन पर डीओई की मेहरबानी कहें या शीर्ष प्रबंधन की । कोई कांटे्रक्टर एक साल से तो कोई दो साल तो कोई पांच साल से ब्लेक लिस्ट था इनमें कुछ उद्योगपति भी शामिल हैं । यह जरूर है कि स्थानीय प्रबंधन ऐसी कंपनियों को तलाश रही है जिन्होंने गरीब मजदूरों की ईएसआईसी व पीएफ की रकम डकार ली है ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल पिपलानी सिविल भगवान भरोसे

भोपाल भेल उद्योग नगरी का पिपलानी सिविल ऑफिस भगवान भरोसे चल रहा है । लोग …