‘मनीष सिसोदिया का बार-बार फोन बदलना कोई मासूम हरकत नहीं, बाहर आए तो हो सकती है जांच प्रभावित’

नई दिल्ली

दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस समय जेल में है। इस मामले को लेकर ईडी और सीबीआई दोनों जांच कर रही हैं। मंगलवार को सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को बेल दिए जाने को लेकर सुनवाई हुई। स्पेशल कोर्ट ने अब इस मामले 24 मार्च के लिए लिस्ट किया है। अब स्पेशल कोर्ट ने CBI मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को लेकर CBI द्वारा लिखित दलीलें दाखिल करने और प्रासंगिक निर्णय दाखिल करने के लिए 24 मार्च के लिए लिस्ट किया है।

इससे पहले आज कोर्ट में सीबीआई और मनीष सिसोदिया के वकीलों ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को जमानत के विरोध और पक्ष में अपने-अपने तर्क रखे। सीबीआई के वकील ने इस दौरान कहा कि मनीष सिसोदिया द्वारा बार-बार फोन बदला जाना कोई मासूम कर्म नहीं, बल्कि यह साक्ष्य मिटाने के लिए किया गया था।

कोर्ट में मनीष सिसोदिया के वकील ने क्या कहा?
-मनीष सिसोदिया ने जांच में सहयोग किया और तलाशी अभियान में कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले।
-उनसे हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता नहीं है और उनके भागने का जोखिम भी नहीं है।
-उनके खिलाफ रिश्वत लेने का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है, आबकारी नीति में बदलाव विशुद्ध रूप से सामान्य प्रक्रिया थी।
-आबकारी नीति में बदलाव का मामला दिल्ली के LG और वित्त सचिव सहित अन्य के समक्ष गया था।
-कथित अपराध में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है। अब उन्हें और अधिक दिनों तक जेल में रखना न्यायोचित नहीं है।

CBI ने जमानत के विरोध में क्या दलीलें दीं?
-मनीष सिसोदिया ने ‘अभूतपूर्व’ 18 मंत्रालयों का जिम्मा संभाला, उनके विदेश भागने का खतरा नहीं हो सकता, लेकिन सबूत नष्ट करने का जोखिम है।
-मनीष सिसोदिया द्वारा बार-बार फोन बदला जाना कोई मासूम कर्म नहीं, बल्कि यह साक्ष्य मिटाने के लिए किया गया।
-जांच एजेंसी के पास आरोप-पत्र दाखिल करने के लिए 60 दिन है और अगर मनीष सिसोदिया बाहर आते हैं, तो जांच प्रभावित हो सकती है।

About bheldn

Check Also

अमानतुल्लाह खान को राहत, गिरफ्तारी पर कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक, जांच में शामिल होने का दिया आदेश

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को अदालत से राहत मिल गई …