भोपाल
गुरूवार को भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री गिरीश आर्या , बीएचईएल बीएमएस के सेंटर लीडर एन अगुंस्वामी, भेल महासंघ संगठन मंत्री विजय सिंह कठैत के साथ एक प्रतिनिधि मंडल भेल के चेयरमैन श्रीमान नलिन सिंघल मुलाकात कर कर्मचारियों की मांगो को लेकर चर्चा की।
अध्यक्ष श्री कठैत की माने तो चेयरमैन ने भरोसा दिलाया है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जेसीएम की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें कर्मचारियों के इंसेंटिव इन्सलेरी रिवार्ड स्कीम, ओवरटाइम ,लेपटॉप रियम्बर्समेंट, बोनस आदि पर चर्चा की जायेगी। चेयरमैन से प्रतिनिधिमंडल की चर्चा होने के बाद यह बीएमएस ने सभी यूनिटों में द्वितीय चरण का आंदोलन स्थगित कर दिया है।
बीएचईएल कारखाने की परिक्रमा
भोपाल। बीएचईएल कर्मचारी मिलन द्वारा गुरुवार को एक साहसिक यात्रा का आयोजन किया। यह पैदल यात्रा प्रात: श्रीराम मंदिर बरखेड़ा से शुरू होकर सम्पूर्ण बीएचईएल कारखाने की परिक्रमा के बाद संपन्न हुई। उद्योग नगरी में यात्रा के मार्ग में आने वाले देव स्थान एवं प्राचीन इतिहासिक धरोहर का दर्शन तथा भेल वन के प्राकृतिक दृश्यों का यात्रियों ने आनंद लिया। देशभक्ति, वीररस, भक्तिरस एवं सामूहिक प्राकृतिक गीतों को गाते हुए 51 यात्रियों का जत्था यात्रा को रोमांचकारी बना दिया ।