मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने किया 75 IPS अफसरों का ट्रांसफर

भोपाल,

मध्य प्रदेश में विधानसभा चनाव से पहले बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 75 आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग बदली गई है. राज्य में लगातार आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं शनिवार देर शाम शिवराज सरकार ने बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में उपपुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग शर्मा को राजधानी भोपाल में अपराध और मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि वो पहले बालाघाट के उप पुलिस महानिरीक्षक थे.वहीं 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को छिंदवाड़ा रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. जबकि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी ललित शाक्यवार को छतरपुर रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.2009 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण नायक को भोपाल मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि नवनीत बसीन को सेंट्रल रेंज भोपाल का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.

 

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …