कौन हैं श्रीकांत वेंकटचारी, जिनपर मुकेश अंबानी ने जताया भरोसा, रिलायंस में मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के मैनेजमेंट में फेरबदल किया गया है। शुक्रवार को मुकेश अंबानी ने वेंकटचारी श्रीकांत को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। श्रीकांत वेंकटचारी 1 जून 2023 से कंपनी के नए सीएफओ की कमान संभालेंगे। 65 साल के श्रीकांत पर कंपनी की बड़ी जिम्मेदारी होगी। शेयर बाजार में रिलायंस के गिरते शेयरों के बीच कंपनी ने ये फेरबदल किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दे दी है। रिलायंस ने इस नियुक्ति को लेकर कहा कि श्रीकांत कंपनी के विकास और उसके फ्यूचर प्लान को आगे बढ़ाएंगे।

कौन हैं श्रीकांत वेंकटचारी
65 साल के श्रीकांत रिलायंस के लिए नए नहीं है। वो पिछले 14 सालों से रिलायंस के साथ हैं। बीते कुछ सालों से वो ज्वाइंट चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के तौर पर रिलायंस के साथ काम कर रहे हैं। रिलायंस से पहले उन्होंने 20 सालों तक सिटी ग्रुप (Citi Group) के साथ काम किया है। जहां वे फॉरेक्स (Forex) ट्रेडिंग के चीफ थे। उनके पास मार्केट ऑपरेशंस, प्लानिंग का लंबी अनुभव है। श्रीकांत आलोक अग्रवाल की जगह सीएफओ का पद संभालेंगे। आलोक अग्रवाल साल 2005 से सीएफओ के पद पर हैं। अब उन्हें रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के वरिष्ठ सलाहकार की कमान सौंपी गई है।

About bheldn

Check Also

IMF के बाद भारत की ग्रोथ पर एक और भविष्‍यवाणी, मौजूदा वित्त वर्ष में 8-8.3%, यह अनुमान किसका?

नई दिल्ली उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने देश की इकनॉमिक …