‘दिल्ली विधानसभा में रखा पाकिस्तानी संसद जैसा प्रस्ताव’, बीजेपी का आरोप- पाक की भाषा बोले रहे AAP विधायक

नई दिल्ली

बीजेपी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा में बिल्कुल उसी तरीके से प्रस्ताव रखा है जैसे कि भारत सरकार के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने संसद में प्रस्ताव पेश किया था। भाजपा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल नीत सरकार विधानसभा में ‘तानाशाही और असंवैधानिक तरीके’ से काम कर रही है और आप विधायक ‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।’

विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी नियमों और परंपराओं को ताक पर रखकर, दिल्ली से ताल्लुक नहीं रखने वाले विषयों पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा ने ‘एक निजी कंपनी के कारण संघीय सरकार (भारत सरकार) और जनता को हुई वित्तीय हानि और इस संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा जांच नहीं कराए जाने पर चर्चा की।’

चर्चा के अंत में आप के बहुमत वाले विधानसभा ने पार्टी विधायक संजीव झा की ओर से रखा गया प्रस्ताव पारित किया कि विधानसभा से संसद को एक संदेश भेजा जाए ताकि वह अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन पर विचार कर सके।

About bheldn

Check Also

‘क्या बिहार, आंध्र प्रदेश देश का हिस्सा नहीं है’, लोकसभा में दीपेंद्र हुड्डा पर ‘लाल-पीले’ हो गए ललन सिंह

नई दिल्ली/मुंगेर: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ …