मंत्री के बेटे को कॉलर पकड़कर पुलिस ने धकिया दिया, वीडियो वायरल होने पर एसपी बोले- पहचाने नहीं

खंडवा

एमपी के खंडवा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का है। कार्यक्रम के दौरान एक युवक को कुछ पुलिसकर्मी पकड़कर धकियाते नजर आ रहे हैं। युवक मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। यह कोई और नहीं एमपी के वन मंत्री विजय के शाह के बेटे हैं। मंत्री के बेटे होने के साथ-साथ दिव्यादित्य शाह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने खंडवा एसपी पर अभद्रता का आरोप लगया है।

दिव्यादित्य शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सीएम के आने से पहले जब मैं मंच पर चढ़ रहा था तो एसपी ने मेरी कॉलर पकड़ी और मंच से उतार दिया। वन मंत्री विजय शाह के बेटे के अलावे दूसरे प्रतिनिधि ने भी एसपी पर अभद्रता का आरोप लगाया है। इसे लेकर बुधवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया है। साथ ही वहां प्रदर्शन भी किया है।

वहीं, बेटे के साथ घटित घटना की वन मंत्री विजय शाह ने निंदा की है। साथ ही भाजयुमो नेताओं ने एसपी को सस्पेंड करने की मांग सरकार से की है। वीडियो सामने आने के बाद खंडवा एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैंने किसी से कोई अभद्रता नहीं की है। मैं कुछ दिन पहले ही जिले में आया हूं। हम मंत्री जी के बेटे को पहचानते नहीं थे।

पूरे प्रकरण पर वन मंत्री विजय शाह ने यह भी कहा है कि युवा नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार रहेगा तो एसपी ज्यादा दिन खंडवा में नहीं रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगा। दिव्यादित्य शाह सिर्फ मेरा बेटा नहीं, इस इलाके का युवा नेता है।

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : पत्नी और उसके रेप के आरोपी से तंग आकर शख्स ने दी जान, वीडियो में सुनाया दर्द, कहा – उन्हें सख्त सजा मिले

खंडवा, मध्यप्रदेश के खंडवा में 37 साल के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर …