कांग्रेस का आरोप गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र में नेता बने ठेकेदार

भोपाल

गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र में नेता बने ठेकेदार और ठेकेदार बने नेता को लेकर कांग्रेस ने जमकर आरोप लगाये हंै । गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश चौकसे ने बताया कि इस क्षेत्र में भाजपा नेताओं को खुश करने के लिये ठेकेदार बना दिया है वहीं कुछ ठेकेदारों को पार्टी ने बड़े पद देकर नेता बना दिया है । इससे आम आदमी में भाजपा की छवि तो खराब हो ही रही है लेकिन यह ठेकेदार और नेता करोड़पति जरूर बन गये हैं ।

उन्होंने यहां तक कह डाला कि पिछले दस सालों में जिनके पास कुछ नहीं था वह करोड़ों के ठेके ले रहे हैं । बड़ी बात तो यह है कि अब नये-नये ठेकेदार भी पार्टी की आढ़ में ठेके लेना शुरू के चुके हैं। यही नहीं कुछ ठेेकेदार नगर-निगम पार्षद भी बन चुके हैं। एक ठेकेदार तो एमआईसी मेंबर भी बने हुये हैं। पूर्व में तो कुछ पार्षदपति भी ठेेके लेते रहे और कुछ आज भी ले रहे हैं। तमाम ठेकेदारी का काम नगर निगम में ही चल रहा है ।

श्री चौकसे ने आरोप लगाया है कि भाजपा के एमआईसी मेंबर व पार्षद और जिला भाजपा के उपाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला ,भाजपा के जिला मंत्री व पूर्व मंडल अध्यक्ष भीकम सिंह बघेल,मंडल महामंत्री लवकुश यादव,युवा मोर्चा के नेता राजकुमार यादव,भाजपा आनंद नगर मंडल के नेता हरिओम शर्मा,विधायक प्रतिनिधि आनंद पाठक,भाजपा साकेत मंडल के नेता राज यादव,भाजपा के नेता व पूर्व पार्षद के पति सुनील द्विवेदी, भाजपा साकेत मंडल के नेता मांगी पाठक,भाजपा के युवा नेता शुभम गुप्ता,पूर्व पार्षद के पुत्र रवि मिश्रा और एक विधायक प्रतिनिधि श्री वाजपेयी आदि पार्टी में रहकर जमकर ठेकेदारी कर रहे हैं। जबकि कुछ नेता ठेकेदारी करते हुये नेतागिरी में भाजपा के वरिष्ठ पदों पर बिठा दिये गये हैं। श्री चौकसे ने यहां तक आरोप लगाया है कि कल तक जो झुग्गी में रहते थे वह आज आलीशान बंगलों में रह रहे हैं क्या यही गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की राजनीति है ।

About bheldn

Check Also

लखनऊ: चलती गाड़ी से निकलकर रोमांस कर रहा था कपल, किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया

कई बार लोग जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका अंजाम उन्हें भुगतना …