बुरहानपुर
अप्रैल का महीना खत्म होने को है और एमपी में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। यहां मानसून जैसी बारिश हो रही है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल, राजगढ़ और बुरहानपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। साथ ही ओले भी गिरे। जिससे किसानों की खड़ी फसलें प्रभावित हुई है। वहीं, भोपाल और राजगढ़ में सुबह करीब 11 बजे जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश
शुक्रवार को बुरहानपुर जिले का मौसम पूरी तरह से बदल गया जिले में तेज आंधी के साथ कई ग्रामीण क्षेत्र में बारिश-ओलावृष्टि ने हजारों किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। शाहपुर, बमभाड़ा बड़ी संख्या में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा ओले भी गिरे हैं, जिससे किसानों की खड़ी फसलें प्रभावित हुई है। डोडिया डोईर्फोडीया क्षेत्र में तेज बारिश के साथ बड़े आकार के ओले भी गिरे हैं तो वहीं नेपानगर में भी शाम 4 बजे के बाद तेज हवाओं ने मौसम का रुख बदल दिया।
भोपाल सहित इन जिलों में गिरे ओले
शुक्रवार को भोपाल में सुबह करीब 11 बजे गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। शहर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। इसी तरह राजगढ़ जिले में दोपहर के बाद बौछारें पड़ने के साथ ओलावृष्टि भी हुई। बुरहानपुर जिले के ग्रामीण अंचल में तेज बारिश हुई है। ओलावृष्टि के साथ आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। ग्राम बंभाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश हुई है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी इसी बीच शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक मौसम का मिजाज ऐसा नहीं लग रहा था कि मौसम इस तरह कारण बदलेगा कुछ ही देर में बादल छाने के साथ शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी बारिश हवा आंधी का दौर शुरू हो गया।