सिंगरौली
अपने ही परिवार में दुश्मनी का खौफनाक मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली से सामने आया है। एक बीस साल के लड़के पर आरोप लगे हैं कि उसने अपने चाचा और अपने कजिन की हत्या की है और वो भी बड़ी ही बेरहमी से। इस लड़के ने अपने चाचा और भाई को अपनी कार के नीचे बार-बार कुचलकर मार डाला।
प्रॉपर्टी विवाद में दो हत्याएं
दरअसल छोटे लाल और उनके भाई इन्द्रभान के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। दो दिन पहले दोनो भाइयों के बीच झगड़ा बढ़ गया। छोटे लाल अपने बेटे सचिन गुप्ता के साथ मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाने घर से निकले। इसी बीच ये बात इन्द्रभान को पता चल गई और उसने अपने बेटे अजय गुप्ता को उनके पीछे लगा दिया।
भाई और चाचा को कार से बार-बार कुचला
अजय गुप्ता अपनी बोलेरो कार में था। छोटे लाल और सचिन आगे चल रहे थे, पीछे से अजय ने उन्हें टक्कर मार दी। उसके बाद वो बार-बार उन्हें कुचलता रहा। सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटेटाल को आसपास मौजूद लोग अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई। दोनों की हत्या के बाद आरोपी अजय गुप्ता फरार है।
आरोपी अजय हत्या के बाद से फरार
लोगों ने पुलिस को इस मामले में खबर दी। दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लोगों ने पुलिस को बताया कि किस तरह अजय गुप्ता ने अपने चाचा और भाई को दिन दहाड़े कुचल दिया। ये सिंगरौली के कचनी इलाके की घटना है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। अजय गुप्ता फिलहाल फरार है। उसके परिवारवालों से पूछताछ जारी है।