‘दिल्ली आ जाओ मैं सारे इंतजाम कर दूंगा’ सिंधिया ने नेता प्रतिपक्ष को दिया खास ‘ऑफर’

ग्वालियर

मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले नेताओं ने एक-दूसरे पर निजी हमला बोलना शुरू कर दिया है। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से फोन में बात की है। इस बात की जानकारी खुद नेता प्रतिपक्ष ने दी है। दरअसल, हाल ही में गोविंद सिंह के बीमार होने की खबर सामने आई। बीमारी की जानकारी मिलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोविंद सिंह को फोन कर उनका हाल-चाल पूछा। इस दौरान सिंधिया ने उसे एक खास ऑफर भी दिया। सिंधिया ने गोविंद सिंह को दिल्ली बुलाकर इलाज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इलाज की सारी व्यवस्था वो खुद कर देंगे। मेरा हाल-चाल जानने के लिए सिंधिया ने फोन किया इसके मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर मीडिया को बताया कि उनकी और सिंधिया की फोन पर बात हुई है। हालांकि उन्होंने अपनी तबियत खराब होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं।

सिंधिया ने इलाज के लिए बुलाया दिल्ली
डॉक्टर गोविंद सिंह के अस्वस्थ होने की जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जैसे ही मिली उन्होंने फोन लगाया। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डॉक्टर गोविंद सिंह से कहा कि अगर उन्हें ज्यादा दिक्कत है तो आप दिल्ली आकर अपनी दवा करवाइए। सिंधिया ने हा कि उनके इलाज के लिए सभी इंतजाम मैं खुद कर दूंगा। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फिलहाल में ठीक हूं। आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

सिंधिया और गोविंद सिंह के बीच रहा है मनमुटाव
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हमेशा टकराव रहा है। सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद गोविंद सिंह खुला हमला बोलते हैं। सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब भी दोनों नेताओं के बीच टकराव रहता था। हालांकि उस दौरान कभी भी दोनों नेताओं ने खुलकर एक-दूसरे पर हमला नहीं बोला था। बता दें कि गोविंद सिंह भी ग्वालियर-चंबल से आते हैं। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव है। जबकि गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से लगातार 8 बार चुनाव जीत चुके हैं।

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …