शरद पवार के इस्तीफे से कांग्रेस और शिवसेना की धड़कनें बढ़ीं, राउत बोले- इस्तीफा वापस लें

मुंबई

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर शरद पवार से एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गंदी राजनीति और आरोपों से तंग आकर शिवसेना सुप्रीम बाला साहेब ठाकरे ने भी शिवसेना प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था। ऐसा लगता है कि इतिहास खुद को दोहरा रही है। हालांकि, शिवसैनिकों के प्यार के सामने उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेना पड़ा था। बाला साहेब की तरह ही पवार साहेब भी राज्य की राजनीति के भूमि पुत्र हैं।

‘शरद पवार के चर्चा के बगैर कोई फैसला नहीं होगा’
अजीत पवार ने कहा है कि जो भी पार्टी का नया अध्यक्ष होगा, हम उसके साथ हैं। पवार साहब का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। चाहे सांसद का हो चाहे विधायक का चुनाव हो पवार साहब से चर्चा के बगैर पार्टी में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी की रैली एक मई को मुंबई में होनी थी इसलिए आज का दिन तय किया गया है। शरद पवार के मार्गदर्शन में पार्टी का कामकाज इसी तरह से चलता रहेगा।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …