70 रुपये किलो में खुलेआम बिक रही घरेलू गैस, छोटे सिलेंडरों का अवैध कारोबार

भोपाल

भेल क्षेत्र के कई इलाकों में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है। 70 रुपये किलो में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में भरे जा रहे है। मजेदार बात तो यह है कि जानकारी होने के बावजूद अपने बेफिक्र खाद्य विभाग सिर्फ मूकदर्शक बन कर बैठा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि बाहरी छात्र बड़े सिलेंडर खरीदने से बेहतर छोटे सिलेंडर खरीदते हैं जिसे वह व्यापारियों से 70 रुपये किलो में भरा लेते है।

घरेलू गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग तो हो ही रही है और अवैध धंधा करने वाले अपना कारोबार जोर शोर से चला रहे हैं। जानकारों की मानें तो यहीं कारण है कि कई ग्राहकों को बुकिंग होने के बावजूद सही समय पर गैस सिलेंडर नहीं मिलते। वहीं दूसरी ओर कई दुकान संचालक ऐसे भी हैं जो बड़े सिलेंडरों को छोटे सिलेंडर में भर कर अवैध व्यापार चला रहे हैं।

कहां-कहां हो रहा है अवैध कारोबार
छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी इंद्रपुरी, आनंद नगर,पटेल नगर,सतनामी नगर, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, निजामुद्दीन, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, इंद्रपुरी,सोनागिरी

About bheldn

Check Also

बीएचईएल ने बनाया इंडियन नेवी के नए डिफेंस प्रॉडक्ट की मोटर का फिक्स्चर

— कार्यपालक निदेशक ने टीजीएम विभाग द्वारा निर्मित फिक्स्चर को टीपीटीएन विभाग को किया सुपुर्द …