पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं दे रहा था DRDO का वैज्ञान‍िक, महाराष्ट्र ATS ने किया अरेस्ट

पुणे

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक को महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिक कथित तौर पर वॉट्स ऐप और विडियो कॉल के माध्यम से ‘पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव’ के एक एजेंट के संपर्क में था। उन्होंने कहा कि यह हनीट्रैप का मामला है। आरोपी डीआरडीओ में वरिष्ठ पद पर कार्यरत है।

एटीएस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उसने संवेदनशील सरकारी जानकारियों को लीक कर अपने दायित्वों और देश की सुरक्षा से समझौता किया। ऐसी जानकारी अगर दुश्मन राष्ट्र के हाथों में पड़ जाए, तो यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है।एटीएस ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 1923 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …