गोविंदपुरा में खाद्य अमले की कार्रवाई, सोना फूड्स फैक्टरी को किया सील

भोपाल।

गंदगी के बीच तैयार होने वाले खाद्य पदार्थों को लेकर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने कार्रवाई की है। गोविंदपुरा की एक फैक्ट्री में रंग-बिरंगे फ्राइम्स बेहद गंदगी के बीच बन रहे थे। ये देखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने गंदगी में फ्राइम्स बनाने वाली सोना फूड्स फैक्टरी को सील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक एक फूड फैक्टरी के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। इसमें बताया गया कि फैक्टरी में बनने वाले फ्राइम्स को चौतरफा फैली गंदगी के बीच बनाया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने सोना फूड्स पर छापा मारा। यहां पर जगह-जगह जमीन पर गंदगी में फ्राइम्स बिखरे मिले। इसमें उपयोग होने वाले रंगों की क्वालिटी भी ठीक नहीं थीं। वह भी गंदे बर्तनों में रखे थे।

विभागीय अमले को देखकर कर्मचारियों ने पहले विरोध किया, लेकिन बाद में उनके तेवर ठंडे पड़ गए। 19बी सेक्टर गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोना फूड्स से एक नमूना लेते हुए तत्काल कारखाने में खाद्य पदार्थों का निर्माण रोकने के उद्देश्य से फैक्टरी को सील किया गया। यहां फ्राइम्स के ऊपर ही कर्मचारियों को चलते हुए भी पाया गया।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …