अजंता काम्प्लेक्स की समस्या को लेकर पार्षद ने दिलाया भरोसा

भोपाल।

भेल क्षेत्र के इंद्रपुरी स्थित अजंता काम्प्लेक्स में बीते दिनों हुई बारिश के दौरान एक फ्लैट का छज्जा गिर गया था। इस दुर्घटना से कोई जनहानि तो नहीं हुई पर मकान के नीचे खड़ी कुछ गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। रहवासियों ने मामले की शिकायत बीडीए कार्यालय में की थी। इस संबंध में वार्ड 66 के पार्षद जीत राजपूत गुरुवार को अजंता काम्प्लेक्स पहुंचकर वहां रहवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया।
———————————————
बिजली कटौती से रहवासी परेशानी
भोपाल। भेल क्षेत्र के भवानी धाम फेस-2 में आए दिन बिजली गुल हो जाती है। इससे रहवासी परेशान हैं। यह हालात वार्ड 66 और 68 में बने हैं। रहवासियों का कहना है कि बूंदा- बांदी होते ही राजीव नगर का फीडर खराब हो जाता है और घंटों परेशान होना पड़ता है।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …