कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार, जानें ओपिनियन पोल में बीजेपी और कांग्रेस को मिल रही कितनी सीटें

नई दिल्ली

कर्नाटक चुनाव से पहले आए ओपिनियन पोल में कांग्रेस की बढ़त दिख रही है। चुनाव से पहले सी वोटर की ओर से जारी सर्वे में बीजेपी (BJP) से अधिक कांग्रेस (Congress) को सीटें मिलती दिख रही हैं। एबीपी न्यूज और सीवोटर के सर्वे में कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिख रही है। इस सर्वे में कांग्रेस को 110 से 122 सीटें मिल रही हैं। वहीं बीजेपी को 73 से 85 सीटें मिल रही हैं।

कर्नाटक विधानसभा – कुल सीट 224, किसको कितनी सीटें
बीजेपी- 73 से 85 सीटें
कांग्रेस- 110 से 122 सीटें
जेडीएस- 21 से 29 सीटें
अन्य- 2 से 6 सीटें

किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट
बीजेपी- 32 फीसदी
कांग्रेस- 44 फीसदी
जेडीएस- 15 फीसदी
त्रिशंकु- 4 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
पता नहीं- 3 फीसदी

कर्नाटक में 8 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और 10 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को कर्नाटक की सभी सीटों के नतीजे सामने होंगे। उससे पहले एबीपी सी-वोटर की ओर से फाइनल ओपिनियन पोल किया गया है।

मुख्यमंत्री की पहली पसंद कौन?
सिद्धारमैया- 42 फीसदी
बोम्मई- 31 फीसदी
कुमारस्वामी-21 फीसदी
डीके शिवकुमार-3 फीसदी
अन्य -3

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …