राम कथाकार मोरारी बापू ने जीता दिल, दो सड़क हादसों में मारे गए नौ लोगों की मदद को बढ़ाया हाथ

अहमदाबाद

रामकथा वाचक मोरारी बापू हर छोटे और बड़ी घटना में मदद के लिए आगे आते हैं। मोरारी बापू ने एक फिर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मदद करके दिल जीता है। गुजरात में 6 मई को दो अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई थी। मोरारी बापू ने इन परिवार के पीड़ितों को 11-11 हजार रुपये राशि भिजवाई है। कुछ दिना पहले ही मोरारी बापू ने अपनी टीम के लुधियान के ग्यासपुरा में गैस रिसवा के 11 लोगों की होने पर 11-11 हजार रुपये की राशि मदद के लिए भिजवाई। इस प्रकार से उन्होंने कुल 121 हजार रुपये सहायता राशि के तौर पर दी थी। तो वहीं दूसरी और सरकार की तरफ से इन हादसों के पीड़ितों के लिए कोई मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है।

बापू ने प्रकट किया दु:ख
गुजरात में देवभूमि द्वारका और तिपहिया के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसकके अलावा सूरत के बारडोली के बीच कार और डंपर की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों सड़क हादसों पर मोरारी बापू दु:ख प्रकट करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को और प्रत्येक मृतक के परिवार को 11 हजार में कुल 99 हजार रुपये की मदद की पेशकश की है। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले राम कथा वाचक मोरारी बापू ने पुंछ के आंतकी हमले में जान गंवाने वाले सेना के जवानों और बिहार में जहरीली शराब के पीने मारे गए हर एक व्यक्ति के परिवार को 11-11 रुपये की मदद भिजवाई थी। बापू विदेशों में मदद पहुंचाते रहे हैं। अफ्रीका के रवांडा में जब बाढ़ में 130 लोगों की मौत हुई थी मोरारी बापू ने मदद राशि भिजवाई थी। मोरारी बापू पूरे देश और दुनिया के कई देशों में रामकथा सुनाने के कार्यक्रम करते हैं।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …