कॉलोनी को स्वच्छ बनाने बच्चों ने थामी झाडू

भोपाल।

स्वच्छ भारत मिशन को सफल और भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए भेल से लगी सागर सिल्वर स्प्रिंग्स कॉलोनी के बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों ने भी झाडू थामी।रविवार को इस कॉलोनी में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसमें कॉलोनी के बच्चों एवं रहवासियों द्वारा कॉलोनी के अंदर एवं कॉलोनी के बाहर सार्वजनिक रोड तथा खुली जमीन पर भी स्वच्छता के लिए झाड़ू लगाई गई एवं साफ सफाई की। कॉलोनी के अध्यक्ष नवीन शर्मा और सचिव मनोज वाणी ने बताया कि जन जागरूकता अभियान फैलाकर स्वच्छ भारत मिशन के प्रति रहवासियों में अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करेंगे।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के अफसरों से मिले प्रतिनिधि यूनियन के पदाधिकारी

भेल भोपाल। हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध भारतीय मज़दूर संघ,बीएचईएल भोपाल की प्रतिनिधि यूनियन के …