पहलवानों का अल्टीमेटम, बृजभूषण की अपील और अब दंगल में कूदे किसान… जंतर-मंतर पर गरमाई सियासत

नई दिल्‍ली

राजधानी के जंतर-मंतर पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर सियासत गरम हो गई है। चार राष्ट्रीय महिला संगठनों ने इन पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है। हरियाणा की दो खाप ने पहलवानों के प्रति समर्थन जताया है। किसान भी इस दंगल में कूद गए हैं। संयुक्‍त किसान मोर्चा (SKM) ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया है। मामले के तूल पकड़ता देख बृजभूषण शरण सिंह ने भावनात्‍मक अपील की है। अपने फेसबुक पेज पर बीजेपी सांसद ने एक वीडियो जारी किया है। बृजभूषण ने कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी गुनाह साबित हो जाएगा तो वह फांसी से लटक जाएंगे। जंतर-मंतर पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों की शिकायत पर सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं।

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई शीर्ष पहलवानों का 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। एक नाबालिग समेत सात पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इनके समर्थन में अब खाप, किसान और महिला संगठन आ गए हैं। इसने सियासत गरमा दी है। चार राष्ट्रीय महिला संगठनों ने बृजभूषण और हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की तत्काल गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने का संयुक्त आह्वान किया है। इनमें अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA), भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन (NFIW), अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन (AIMSS) और अखिल भारतीय अग्रगामी महिला संगठन (AIMS) शामिल हैं। इन्‍होंने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ एकजुटता जताई है।

किसानों और खापों का मिला सपोर्ट
पहलवानों को किसानों और खापों का सपोर्ट भी मिल गया है। हरियाणा के सोनीपत में लववंशीय खत्री खाप और जटवाड़ा 360 खाप ने चेताया कि अगर सरकार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो जिस तरह किसान आंदोलन के समय दिल्ली को जाम कर दिया था, उसी तरह खापें पहलवानों के समर्थन में फिर से दिल्ली जाम करने से पीछे नहीं हटेंगी। खाप सदस्यों ने दावा किया कि दिल्ली के अंदर पानी, दूध और राशन की आपूर्ति भी बाधित कर दी जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने घोषणा की है कि वह पहलवानों के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन करेगा। संगठन ने सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग की है। एसकेएम ने कहा है कि 11 से 18 मई तक सभी राज्यों की राजधानी, जिला मुख्यालयों और तालुकों में प्रदर्शन किया जाएगा। जनसभाएं और प्रदर्शन मार्च होंगे। सिंह और केंद्र सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। रविवार को भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहा। उन्‍होंने प्रदर्शन स्‍थल पर कैंडल मार्च निकाला।

बृजभूषण की इमोशनल अपील
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में खाप पंचायतों, किसानों और महिला संगठनों के उतर आने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान जारी किया। इसके जरिये उन्‍होंने भावनात्मक अपील की। कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद ने शनिवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में कहा था, ‘चाचा-ताऊ हम यह नहीं कहते कि आप दिल्ली न आओ। आप दिल्ली आओ। जो दिल में आए करो। मैंने पहले ही दिन कहा था कि एक भी गुनाह मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।’

उन्होंने कहा, ‘चाचा-ताऊ हमारी बात मत मानो। अगर आपके गांव की बिटिया, लड़की पहलवानी करती है तो एक मिनट उसे अकेले में बुला कर पूछ लेना, कोई बच्चा पहलवानी करता हो, चाहे कैडेट का हो, जूनियर का हो, सीनियर का हो एक मिनट अकेले में उससे आप पूछ लेना। अगर वह कह दे कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, बृजभूषण सिंह ऐसे ही हैं, तो जो इच्छा होगी कर लेना।’

सिंह ने कहा, ‘महीने, दो महीने, तीन महीने बाद जब जांच रिपोर्ट आएगी, तब मेरे चाचा ताऊ, कहीं ऐसा न हो कि आपको पछताना पड़े। लेकिन एक बात मैं हाथ जोड़कर आपसे कहना चाहता हूं कि जब भी जांच पूरी होगी। मैं आपके खाप पंचायत में आ जाऊंगा। अगर मैं गुनाहगार हूं तो आप जूते से मार-मार कर मेरी जीवन लीला समाप्त कर देना।” उन्होंने कहा, ‘चाचा ताऊ, मेरे खाप पंचायत के बुजुर्गों! मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा जांच में एक महीना, दो महीना या तीन महीना लगेगा। ये बच्चे (प्रदर्शनकारी पहलवान) गलती कर जाएं तो कर जाएं, मेरे बुजुर्गों हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि आप गलती न करो।’

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …