दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, चेन्नई सुपर किंग्स ने दी शर्मनाक हार

चेन्नई

आईपीएल 2023 का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 9 मई बुधवार को चेपॉक के मैदान में खेला गया। यह मैच होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी के साथ 27 रन से जीत लिया। चेन्नई की इस सीजन यह 7वीं जीत थी, जिसके चलते वह अब 15 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ की रेस का सफर इस हार के साथ लगभग खत्म हो गया है। उनका अब प्लेऑफ में पहुंचना तकरीबन नामुमकिन है। दिल्ली पिछले 13 साल से चेपॉक में चेन्नई को हारने में असफल रहा है। सीएसके ने दिल्ली को इस मुकाबले में एकतरफा हरा दिया।

चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा 25 रन शिवम दुबे ने बनाए, इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ओर अंबाती रायुडू ने भी मुश्किल विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं अंत में एमएस धोनी की 9 गेंद पर 20 रन की तूफानी पारी काफी अहम रही। जबकि रविंद्र जडेजा ने भी 21 रन की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने 3 विकेट झटकेा, जिसके चलते वह सबसे सफल गेंदबाज रहे। अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता मिली।

 

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …