अब पहलवानों ने खटखटाया दिल्ली की अदालत का दरवाजा, आज हो सकती है सुनवाई

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 18वें दिन भी जारी है। महिला पहलवानों द्वारा दायर की गई यौन उत्पीड़न मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकती है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। आज जंतर मंतर पर लोगों की भीड़ तो कम नजर आ रही है, लेकिन पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ी हुई है। पहलवानों ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी अदालत का रुख किया है।

पीड़ितों के बयान दर्ज करने की मांग
अपनी याचिका के माध्यम से महिला पहलवानों ने इस मामले में नाबालिग पीड़ितों और अन्य लोगों के बयान दर्ज करने की मांग की है। पहलवानों का कहना है कि पुलिस इस मामले को जांच के नाम पर खींच रही है, और वक्त बर्बाद कर रही है। पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक पीड़ितों के बयान दर्ज नहीं किए हैं।

पुलिस को 12 मई तक आयोग के सामने पेश करनी है रिपोर्ट
पहलवानों की याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उपयुक्त अथॉरिटी से संपर्क करने की अनुमति दी थी। उन्होंने मामले में चल रही जांच के संबंध में जांच अधिकारी से स्थिति रिपोर्ट मांगने के लिए मजिस्ट्रेट से आदेश मांगा है। पैनल का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले में डीसीपी को 12 मई तक आयोग के सामने रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

FIR दर्ज हुए 10 दिन अभी तक बयान दर्ज नहीं हुए
पहलवानों ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज हुए 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन इसके बाद भी सीआरपीसी की धारा 164 पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग लड़की सहित अन्य लोगों के बयान अब तक दर्ज नहीं किए गए हैं। दिल्ली महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस को समन जारी करके जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दर्ज हुई थी FIR
बता दें कि इस मामले में पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अदालत के निर्देश पर 28 अप्रैल को इस मामले में FIR दर्ज की गई। पैनल ने कहा कि एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पॉक्सो के तहत बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है, जबकि अन्य शिकायतकर्ताओं के साथ यौन उत्पीड़न के लिए एक और FIR दर्ज की गई है।

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …