भेल में बच्चों ने निकाली स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए साइकिल रैली

भोपाल।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए सागर सिल्वर स्प्रिंग्स में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। कॉलोनी के बच्चों द्वारा स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए साइकिल रैली निकाली। रहवासियों से सूखा कचरा, गीला कचरा एवं जैव अवशिष्ट अलग-अलग निकालने एवं तीन डस्टबीन के उपयोग की अपील की गई तथा जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। खास बात यह है कि स्वयं के पॉकेट मनी से पैसे एकत्रित कर समिति के साथ कॉलोनी के बाहर सार्वजनिक प्याऊ प्रारंभ करवाने का संकल्प लिया।

सागर सिल्वर स्प्रिंगस जन कल्याण समिति द्वारा रहवासियों को कपड़े के थैले भी भी वितरित किए गए एवं उनसे पन्नी में कोई भी सामान नहीं खरीदने की शपथ दिलाई गई जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके साथ ही जागरूकता रैली अपनी कॉलोनी से निकलकर वार्ड 74 के विभिन्न क्षेत्रों में घुमाई गई और जन जागरूकता अभियान फैलाकर स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों में अपना कर्तव्य निभाने की अपील की गई।

About bheldn

Check Also

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में Vendor Development प्रोग्राम का दूसरा चरण का सफलतापूर्ण आयोजन

भोपाल। Vendor Development Program under PMS Scheme का द्वितीय चरण का आयोजन एम.एस.एम.ई DFO इंदौर …