जो ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ चाहते थे, उन्हें ‘बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत’ मिला… कर्नाटक फतह के बाद खरगे का बड़ा हमला

बेंगलुरु

कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि जो लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ चाहते थे, उन्हें ‘बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत’ मिला है। खरगे ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे और लोगों के दुख दर्द को समझना चाहिए। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 136 सीटों पर जीत दर्ज की। अब रविवार को शाम 5.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘जो लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ बनाना चाहते थे, उन्होंने हमारे खिलाफ कई बातें कीं लेकिन आज एक बात सच हो गई है और वह है ‘भाजपा मुक्त दक्षिण भारत’। खरगे ने कांग्रेस नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें पूरी विनम्रता के साथ काम करना चाहिए और जमीन से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने चुनाव में पार्टी की जीत को लोगों की जीत करार दिया, न कि किसी एक व्यक्ति की।

35 साल बाद ऐतिहासिक जीत मिली
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ’35 साल बाद हमें ऐतिहासिक जीत मिली है। यह हमें याद रखना चाहिए। हम जीते क्योंकि हम सभी ने मिलकर प्रयास किए, नहीं तो यह संभव नहीं हो पाता।’खरगे ने यह भी कहा कि यह जीत सामूहिक नेतृत्व का नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘क्योंकि हमने एक साथ मिलकर काम किया, हम जीत गये। यदि हम बिखर जाते तो हम उसी स्थिति में रहते जैसे पिछली बार (2018) में थे।’

राहुल गांधी का धन्यवाद
खरगे ने कहा, ‘हमने मेकेदातु (पदयात्रा) से शुरुआत की। फिर कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा आई। राहुल गांधी की यात्रा जहां गुजरी, उसमें से लगभग 99% सीटें हम जीत चुके हैं। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं।’

‘कांग्रेस के पास 138 विधायक’
रणदीप सुरजेवाला ने बताया, ‘कांग्रेस के पास 137 विधायक हैं क्योंकि हमारे सहयोगी दर्शन पुत्तनैया ने मेलुकोटे सीट से जीत हासिल की है। मुझे बताया गया है कि निर्दलीय उम्मीदवार पुट्टास्वामी गौड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है। तो अब हमारे पास 138 हैं।’

इस मौके पर खरगे ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया समेत बाकी नेताओं को नंदिनी मिल्क ब्रांड की मिठाई खिलाई। कर्नाटक में पिछले दिनों अमूल बनाम नंदिनी ब्रांड का विवाद गर्माया था। कांग्रेस ने कर्नाटक के मिल्क ब्रांड नंदिनी का समर्थन किया।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …