कर्नाटक का अगला सीएम कौन? खरगे लेंगे अंतिम फैसला, विधायक दल की बैठक में प्रस्‍ताव पास

बेंगलुरु

कर्नाटक में अगला सीएम कौन होगा, इस पर फैसले के लिए बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही अगले सीएम का नाम चुनेंगे। बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है जबकि गुरुवार को शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है। इस बीच सूत्रों के अनुसार, सोमवार को डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली जा सकते हैं और खरगे से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों सीएम रेस के सबसे प्रबल दावेदार हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

कर्नाटक में सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों प्रबल दावेदार हैं। बैठक बेंगलुरु के होटल शांगरी-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। अंदर बैठक चल रही थी जबकि बाहर दोनों के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था, ‘आज सीएलपी मीटिंग होगी और हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद हाईकमान सीएम का नाम घोषित करने में समय लेगा।’

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …