घोड़े पर जीत का जश्न, हवा में उड़ रहे नोट… गाजियाबाद में प्रत्याशी ने निकाला जुलूस, केस दर्ज

गाजियाबाद,

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद महिला पार्षद के पति ने घोड़े पर बैठकर विजय जुलूस निकाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जुलूस के दौरान जमकर नोट उड़ाते हुए युवक नजर आ रहे हैं. हालांकि जीत के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई थी.

दरअसल, मोदीनगर के वार्ड 23 से जायदा बानो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विजयी हुई थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में हराया. इसके बाद उनके पति रईसुद्दीन ने जीत का जश्न मनाते हुए विजय जुलूस निकाला. मोदीनगर में गुरुद्वारा रोड इलाके में विजयी प्रत्याशी जायदा बानो के पति रईसुद्दीन लोगों की भीड़ के साथ जुलूस निकाला. यहां देखिए वीडियो-

घोड़े पर बैठकर उनके द्वारा विजय जुलूस निकाला जा रहा है. वहीं इस विजय जुलूस में कुछ युवक नोट उड़ाते हुए जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा पार्षद पति रहीसुद्दीन और अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. यहां देखिए वीडियो-

वहीं जीतने वाले प्रत्याशी के पति रईसुद्दीन ने कहा कि मेरे द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला गया, जीतने के बाद जब वह अपने घर के लिए जा रहे थे, उस दौरान लोगों की भीड़ ने उन्हें सफलता की बधाई और शुभकामना देने के लिए रोका था और वहां से उनके घर जाने के दौरान लोगों की भीड़ में वहां जुटने लगी.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …