आखिरी ओवर में पलटी बाजी, मुंबई को हराकर प्लेऑफ की दहलीज पर लखनऊ

लखनऊ,

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की है. मंगलवार (16 मई) को खेले गए अहम मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रनों से शिकस्त दी. जीत के बाद क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है.

इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज मोहसिन खान रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में मुंबई को 11 रन नहीं बनाने दिए. मैच में 178 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और यह मैच गंवा दिया.

मैच में ईशान किशन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए. आखिर में टिम डेविड क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 19 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका.

मुंबई की पारी के हाइलाइट्स
पहला विकेट: रोहित शर्मा – 37(25) रन – (90/1, 9.4 ओवर)
दूसरा विकेट: ईशान किशन – 59(39) रन – (103/2, 11.1 ओवर)
तीसरा विकेट: सूर्यकुमार यादव – 7(9) रन – (115/3, 14.1 ओवर)
चौथा विकेट: नेहाल वढेरा – 16(20) रन – (131/4, 16.1 ओवर)
पांचवां विकेट: विष्णु विनोद – 2(4) रन – (145/5, 17.4 ओवर)

स्टोइनिस ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी
लखनऊ के मैदान पर खेले गए इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट पर 177 रन बनाए.लखनऊ के लिए स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों पर 89 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी तूफानी पारी में स्टोइनिस ने 8 छक्के और 4 चौके जमाए. उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पंड्या 42 गेंदों पर 49 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए. मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिया.

लखनऊ की पारी के हाइलाइट्स
पहला विकेट: दीपक हुड्डा – 5(7) रन – (12/1, 2.1 ओवर)
दूसरा विकेट: प्रेरक मांकड़ – 0(1) रन – (12/2, 2.2 ओवर)
तीसरा विकेट: क्विंटन डिकॉक – 16(15) रन – (35/3, 6.1 ओवर)

 

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …