बीएचईएल के अफसर जयप्रकाश संभालेंगे डायरेक्टर फायनेंस का काम

– डायरेक्टर एचआर के लिए ठाकुुर को हरी झंडी

भोपाल।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भेल के डायरेक्टर ई, आरएंडडी जयप्रकाश श्रीवास्तव अब डायरेक्टर फायनेंस का अतिरिक्त कार्य संभालेंगे। यह आदेश बुधवार को केंद्र सरकार ने जारी कर दिये हैं। गौरतलब है कि इस पद पर सुबोध गुप्ता 17 अप्रैल 2023 की अवधि तक विराजमान थे। उनका कार्यकाल 5 साल का था जो 17 अप्रैल को पूरा हो गया। लेकिन उनकी भेल की सेवा की अवधि इसके बाद सरकार ने एक आदेश जारी किया कि वह आगामी आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। उन्हें सरकार ने एक्सटेंशन नहीं दिया। उनकी नौकरी की समयसीमा के बीच उन्हें किस पद पर बिठाया जाएगा इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हो सकी है।

हां, ये अटकलें जरूर लगाई जा रही है कि उनके डायरेक्टर पद की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें जीएम फायनेंस बनाया जा सकता है। वह इस सेवा को स्वीकार करते हैं या नहीं यह अलग बात है। दूसरी ओर इंडियन रेलवे के चीफ पर्सनल आफिसर केके ठाकुर का चयन नवंबर 2022 बीएचईएल के डायरेक्टर मानव संसाधन पद के लिए किया गया। बुधवार को भारत सरकार के अंडर सेके्रट्री ने आदेश जारी कर उन्हें इस पद के लिए हरी झंडी दे दी है। अब वह डायरेक्टर पॉवर के साथ मानव संसाधन विभाग का काम संभाल रहे एक अधिकारी से कार्यभार ग्रहण करेंगे। श्री ठाकुर इस पद पर वर्ष 2033 तक पारी खेलेंगे। खबर यह भी है कि श्री गुप्ता भेल की सेवाओं को अलविदा कहेंगे। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …