जय-जय शंकर, जय हरिशंकर… ‘बाबा’ की अंतिम यात्रा में जनसैलाब, मुक्ति पथ पर कम पड़ी जगह

गोरखपुर

राजनीति में पूर्वांचल का सिक्का जमाने वाले पंडित हरिशंकर तिवारी के अंतिम संस्कार में बड़हलगंज मुक्तिपथ पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारी भीड़ के चलते मुक्तिपथ पर जगह कम पड़ गयी। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने दी। उनके छोटे पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और भांजे पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पांडेय गमगीन अवस्था में आंखों में आंसू लिए, कभी चिता को तो कभी उनके अंतिम संस्कार को देखते रहे। अंतिम दर्शन के दौरान ‘हरिशंकर तिवारी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा’ से गूंजता रहा।

बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की शव यात्रा गोरखपुर से चलकर साढ़े तीन बजे साऊखोर होते हुए उनके पैतृक गांव टाडा पहुंची। यहां एसडीएम रोहित मौर्या व तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लग गया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार हेतु जन सैलाब के साथ रवाना हुआ।

जवानों दिया गॉर्ड आफ ऑनर
रास्ते में लोगों ने जगह-जगह रोककर अपने प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद यात्रा नेशनल पीजी कॉलेज पहुंची। यहां लोगों ने श्रद्धांजलि दी, वहां से यात्रा मुक्तिपथ पहुंची। यहां एसआई हृदयानंद रावत के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने उन्हें गॉर्ड आफ ऑनर दिया।

इसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, सांसद रमापतिराम त्रिपाठी, पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर लोगों ने अपने प्रिय नेता को विदा किया।

अंतिम संस्कार में ये रहे मौजूद
सांसद कमलेश पासवान, डा. संजयन त्रिपाठी, संतोष पांडेय, कामेश्वर सिंह, सृंजय मिश्र, रामभुआल निषाद, विजय कुमार यादव, रामदरश विद्यार्थी, सुमन पासवान, राजबहादुर सिंह, जितेंद्र यादव, संतोष यादव, चंद्रभान मिश्र, सरोजरंजन शुक्ल, श्यानारायण यादव, वेदप्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About bheldn

Check Also

UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, गाजियाबाद से लखनऊ के बीच ये 2 IPS अफसर हुए इधर से उधर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। …