कोहली ने रचा इतिहास… जमाया छठा IPL शतक, हैदराबाद की करारी हार

हैदराबाद

आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. 18 मई (गुरुवार) राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे.

विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. कोहली के आईपीएल करियर का यह छठा शतक रहा. कोहली ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल की भी बराबरी कर ली है. डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 7 चौके और दो छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 71 रन बनाए. डु प्लेसिस ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्का लगाया. डु प्लेसिस और कोहली ने मिलकर 17.5 ओवरों में 172 रनों की तूफानी साझेदारी की.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. 5वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा (11) को माइकल ब्रेसवेल ने महिपाल लोमरोर के हाथों कैच आउट कराया. फिर एक गेंद बाद ब्रेसवेल ने राहुल त्रिपाठी को भी अपना शिकार बनाया. यहां से एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 76 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. शाहबाज अहमद ने मार्करम को बोल्ड आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. मार्करम ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए.

मार्करम के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक और क्लासेन के बीच 74 रनों की पार्टनरशिप हुई. मार्करम ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाते हुए 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान क्लासेन ने 51 गेंदों का सामना किया और आठ चौके के अलावा छह छक्का लगाया. हैरी ब्रूक की बात की जाए तो वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे गिरे विकेट्स: (186/5)
पहला विकेट- अभिषेक शर्मा 11 रन (27/1)
दूसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी 15 रन (28/2)
तीसरा विकेट- एडेन मार्करम 18 रन (104/3)
चौथा विकेट- हेनरिक क्लासेन 104 रन (178/4)
पांचवां विकेट- ग्लेन फिलिप्स 5 रन (186/5)

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …