‘ढोंगियों के पीछे भागने वालों’, बाबा बागेश्वर के बहाने RJD के निशाने पर BJP के महारथी

पटना

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे का आरजेडी विरोध करती रही। इन सबके बीच पांच दिनों के हनुमंत कथा प्रवचन से धीरेंद्र शास्त्री वापस जा चुके हैं। लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर को देशद्रोही तक करार दिया था। विरोध करने के लिए स्पेशल ब्रिगेड बना डाला। बाद में ढोंगी और बिहार के लोगों के अपमान से जोड़ दिया। लालू यादव ने तो जानने-पहचानने तक से इनकार कर दिया। मगर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब के बाद विरोध करनेवाले संयम बरतने लगे। इस दौरान बीजेपी से जुड़े नेताओं ने बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम में बढ़-चढकर हिस्सा लिया।

बाबा बागेश्वर के बहाने निशाने पर बीजेपी नेता
सत्ताधारी दल से जुड़े नेता खासकर आरजेडी बागेश्वर बाबा को ढोंगी बताती रही। अब राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि ‘ढोंगियों के पीछे भागने वालों, ये देखो- बिहार के BJP सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गर्व से बता रहे है कि भांजी अमेरिका जाकर पढ़ रही है। एक ढोंगी की आरती उतारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से MP रविशंकर प्रसाद गर्व से बता रहे हैं कि उनकी बेटी विदेश में पढ़ रही है। ढोंगियों की आरती उतारने वाले एक केंद्रीय मंत्री और MP का बेटा विदेश में नौकरी करता है।’

संजय जायसवाल और रविशंकर प्रसाद का स्क्रीनशॉट
आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से दो स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जिसमें सांसद और बिहार बीजेपी पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल बताते दिख रहे हैं कि उनकी भांजी इंग्लैड के यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर अमेरिका में नौकरी करेगी। इसके अलावा दूसरे स्क्रीन शॉट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद खुशी-खुशी बता रहे हैं कि एमआईटी से डिग्री लेने के बाद उनकी बेटी बोस्टन (अमेरिका) जा रही है।

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी निशाने पर
आरजेडी ने एक और ट्वीट के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि ‘वरिष्ठ BJP नेताओं के बेटे-बेटियां, पोते-पोतियां मिशनरी स्कूलों तथा विदेशों में पढ़ते हैं। ये आपके बच्चों को धर्म के नाम पर हिंसा में झोंकते है। ढोंगी पाखंडी बाबाओं के पीछे दौड़ने को उकसाते है।’ इसके साथ एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। जिसमें लिखा हुआ है कि ‘मुख्यमंत्री (मध्य प्रदेश) शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान अमेरिका में मिली एलएलएम की डिग्री।’

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …