वायुसेना ने MIG-21 के पूरे बेड़े पर लगाई रोक, लगातार हो रहे हादसों के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली

भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिग-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए एयरफोर्स ने ये फैसला लिया है। हाल ही में राजस्थान में मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था, इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि ये रोक स्थाई तौर पर नहीं लगाई गई है। वायु सेना ने ने मिग -21 लड़ाकू विमानों के पूरे बेड़े को तब तक के लिए रोक दिया है जब तक कि राजस्थान में हुए हादसे की जांच पूरी नहीं हो जाती।

8 मई को राजस्थान के एक गांव में मिग-21 फाइटर जेट क्रेश हो गया था। फाइटर जेट एक घर की छत पर क्रेश हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। वायु सेना के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल जाता, तब तक मिग-21 के बेड़े को रोक दिया गया है।

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …