‘देश चला रहे, अहमदाबाद की दुकान नहीं’, 2000 के नोट पर RBI के फैसले को लेकर संजय राउत का हमला

मुंबई

2000 रुपए के नोट को बंद करने को लेकर आए र‍िर्जव बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के फैसले पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत भड़के हुए हैं। संजय राउत ने रव‍िवार को मुंबई में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। राउत ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री ने जब पहली बार नोटबंदी की थी तब उन्होंने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, महंगाई कम होगी। इसमें से कुछ भी नहीं हुआ। लोगों का रोजगार चला गया। भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद बढ़ गया।

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा क‍ि प्रधानमंत्रीने ये भी कहा था कि अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना। अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …