आंधी से टूटे तार, बिजली गिरने से टूटे शीशे, ओडिशा में रुकी पुरी-हावड़ा वंदे भारत की यात्रा

कोलकाता/भुवनेश्वर

ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को आंधी के दौरान आकशीय बिजली गिरने से पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशे टूट गए।ट्रेन पर पेड़ की शाखाएं भी गिर गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेड़ की शाखाएं ट्रेन के ‘पेंटोग्राफ’ में फंस गईं, जिससे ट्रेन का संचालन बाधित हुआ। तेज आंधी और वज्रपात से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हुए जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।

भद्रक के स्टेशन प्रबंधक पूर्ण चंद्र साहू ने कहा, ‘आंधी के कारण ड्राइवर केबिन के सामने के शीशे और साइड की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बिजली की आपूर्ति भी कट गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम लगभग पौने पांच बजे बैतरनी रोड और मंजुरी रोड स्टेशनों के बीच हुई। ट्रेन पुरी से हावड़ा की ओर जा रही थी।हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी और शनिवार से इसका व्यावसायिक संचालन शुरू हुआ था।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रेलवे के तकनीकी कर्मचारी आंधी-बारिश के कारण फंसी ट्रेन का निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘एक डीजल इंजन ट्रेन को मंजुरी रोड स्टेशन तक लाया क्योंकि पेंटोग्राफ ऊपरी तार से उलझा हुआ था। इसके बाद मंजुरी रोड स्टेशन से गंतव्य तक ट्रेन अपने इंजन के जरिए जाएगी।’

About bheldn

Check Also

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने आधे कपड़े उतारे और दारू के नशे में कर दिया ‘कांड’!

सीतामढ़ी सूबे में शराबबंदी है। बंद हुए वर्षों बीत गए, लेकिन धरातल पर बंदी पूरी …