बदहवास सिराज, तो कोहली ने कैप से छिपाया मुंह, यूं टूटकर बिखर गए RCB के खिलाड़ी

​आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हर हाल में जीत चाहिए थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत उसे प्लेऑफ का टिकट दिलाती, लेकिन ऐसा ही नहीं। कोहली की सेंचुरी के बावजूद बैंगलोर को हार मिली। शुभमल गिल ने शतक जड़ते हुए बैंगलोर को हार के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद बैंगलोर टीम टूटकर बिखरती नजर आई…

गिल के शतक के बाद बदहवास हुए सिराज
शुभमन गिल ने जैसे ही शतक लगाया मोहम्मद सिराज के चेहरे पर दुख देखा जा सकता था। टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी और वह मैदान पर बदहवास होकर बैठ गए थे।

कोहली ने कैप से छिपाया मुंह
स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि कैसे कोहली निराश थे। वह शतक लगाने के बावजूद अपनी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं दिला पाए।

सपना चूर-चूर होने का गम
सिराज की यह तस्वीर बताती है कि यह मैच कितना मायने रखता था। वह काफी देर तक ऐसे ही बदहवास मैदान पर पड़े रहे।

फैंस का किया शुक्रिया
हार के बाद बैंगलोर अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करना नहीं भूली। गम में डूबे खिलाड़ियों ने स्टेडियम में आए अपने हजारों फैंस को शुक्रिया कहा।

कोहली ने जड़ी लगातार दूसरी सेंचुरी
मैच में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया था। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में सेंचुरी जड़ी, जो उनके आईपीएल करियर की 7वीं रही।

अनुष्का ने लुटाया था प्यार, पर हार से उतरा चेहरा
शतक पर अनुष्का ने कोहली को स्टैंड से फ्लाइंग किस दिया। वह खुश थीं, लेकिन हार के बाद निराश नजर आईं।

शुभमन गिल ने कमाल कर दिया
देखा जाए तो गुजरात अगर मैच हार भी जाती तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन गिल ने अपने खेल से सभी को मोहित कर दिया। उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ा और कोहली के शतक पर पानी फेर दिया।

इस हार का गम सालों साल रहेगा
पिछली हारों की तरह इस का गम भी RCB और उसके चाहने वालों को सालों साल रहेगा। सिराज और कोहली के लिए ट्रॉफी काफी मायने रखती है।

 

About bheldn

Check Also

जम्मू-कश्मीर के मच्छल में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, मेजर समेत 4 जवान घायल, एक शहीद

श्रीनगर जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों आंतकी हमले लगातार बढ़ते जा रहा हैं। ताजा …