धमकी न दो, पंचायत चुनाव की तारीख बताओ… नुसरत जहां के ‘जनता बांस से पीटेगी’ बयान पर BJP का पलटवार

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के बयान को लेकर विवाद गर्माया हुआ है। नुसरत जहां ने रविवार को पंचायत चुनाव के दौरान विरोधियों को कथित तौर पर बांस के डंडे से पीटने की धमकी दी थी। इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि नुसरत जहां को बजाए ऐसे धमकी देने के पंचायत चुनाव की घोषणा करानी चाहिए।

बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ‘मैं नुसरत जहां से गुजारिश करूंगी कि अपने बॉस से पंचायत चुनाव की घोषणा करने को कहें और हमें ये धमकी देना बंद करें।’ बीजेपी नेता ने आपने लोगों का भरोसा तोड़ा है और अब लड़ाई बंगाल के लोगों और टीएमसी के बीच है।

नुसरत जहां ने क्या कहा था?
रविवार को नुसरत जहां ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बशीरहाट की एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान नुसरत जहां ने कहा था, ‘देखिए आज ये क्या साजिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों के खिलाफ कई चीजों की कोशिश की। उन्होंने लोगों को डराने की कोशिश की, धर्म से खिलवाड़ किया लेकिन कुछ काम नहीं आया।’

बीजेपी ने निशाना साधते हुए नुसरत ने कहा था, ‘2021 में बीजेपी ने 200 पार का नारा दिया था लेकिन वे असफल रहे और हार गए। इस बार वे बड़ी साजिश रच रहे हैं। लोगों का पैसा बंगाल जाने से रोका। यह लोगों के लिए ममता बनर्जी के काम को रोकने की साजिश है। उन्होंने राज्य को 100 दिनों की कार्य योजना के तहत धनराशि रोक दी है।’

‘बीजेपी हो या कांग्रेस, बांस के डंडे से पीटेंगे’
नुसरत जहां ने आगे कहा, ‘वे बंगाल के लिए कुछ नहीं देते। बंगाल के लोग आपको वोट क्यों देंगे? आपने उनके लिए क्या किया है? आपको एक भी वोट नहीं मिलेगा। पंचायत चुनाव में जो भी आएगा, कांग्रेस हो या बीजेपी, उसे बशीरहाट की जनता बांस से पीटेगी।’

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …