बीएचईएल के महाप्रबंधक को मिला डब्ल्यूईएक्स, एमओडी और टॉउनशिप

भोपाल

भेल भोपाल के महाप्रबंधक विरेंद्र कुमार सिंह का तबादला नोएडा से भोपाल हुए काफी समय हो चुका है। दिल्ली कारपोरेट ने हाल ही में एक ऑर्डर क्र. 94/2023 जारी कर उन्हें भोपाल में भेल कारखाने के डब्ल्यूईएक्स, एमओडी और टॉउनशिप का काम सौंपा है। हालांकि वे बिना आदेश के भी इन्हीं विभागों को देख रहे थेे लेकिन अब प्रबंधन ने इस पर मुहर लगा दी है।

खास बात यह है कि टॉउनशिप के प्रशासनिक अधिकार महाप्रबंधक मानव संसाधन अविनाश चंद्रा के पास रहेंगे। अपर महाप्रबंधक नगर प्रशासन सपन सुहाने अपना काम पूर्व की तरह देखते रहेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दो महाप्रबंधक और एक अपर महाप्रबंधक के रहते भेल उद्योग नगरी का कायाकल्प जरूर हो जाएगा। साथ ही बेतहाशा अतिक्रमण और आवासों में असामाजिक तत्वों के अड्डे को खत्म करने में सफल हो पाएंगे। क्योंकि भेल का कर्मचारी इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशान हैं।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …