महज 111 रुपये में मिलता था 10 ग्राम सोना… अब 63000 है भाव

नई दिल्ली,

सोने की कीमतें पिछले कुछ में समय जमकर चमकी हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह अमेरिका और यूरोप का बैंकिंग संकट रहा है. अमेरिका में एक के बाद एक बंद होते बैंकों ने पूरी दुनिया के मार्केट में आर्थिक मंदी की आशंका को गहरा कर दिया. मंदी की आशंका से शेयर मार्केट टूटने लगे और फिर संकट की स्थिति में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल गया और ये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं.

दरअसल, सोना को संकट का साथी कहा जाता है. जब आर्थिक संकट की स्थिति बनती है, दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने की खरीदारी शुरू कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. एक समय था जब भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत सिर्फ 111 रुपये थी. लेकिन आज गोल्ड की कीमतें 60 हजार रुपये के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं.

63 साल में कुछ ऐसे बढ़ा सोने का भाव – साल 1960 में 10 ग्राम सोने की कीमत 111 रुपये थी. इसके बाद दशक दर दशक सोने की कीमतों में उछाल आता गया.

 साल  वजन  कीमत
1960  10 ग्राम 111
1970  10 ग्राम 184
1980  10 ग्राम 1330
1990  10 ग्राम 3200
2000  10 ग्राम 4400
2005  10 ग्राम 7000
2010  10 ग्राम 18500
2015  10 ग्राम 26343
2020  10 ग्राम 48615
2022  10 ग्राम 59300
2023  10 ग्राम 63185

क्यों बढ़ी हैं कीमतें?
मार्केट के जानकार कहते हैं कि मौजूदा समय में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से अमेरिका और अन्य देशों में बैंकिंग संकट, कमजोर डॉलर, सेफ हेवन डिमांड और शेयर बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति है. ग्लोबल शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है. मुद्राओं में कमजोरी से केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ा दी है. भारतीय रिजर्व बैंक भी ऐसा ही कर रहा है.

दुनिया भर में मंदी के बादल मंडरा रहे हैं. दुनिया के कई हिस्सों में जियोपॉलिटिकल तनाव बना हुआ है. जानकारों की मानें तो जब भी बैंकिंग संकट उत्पन्न हुआ हुआ. सुरक्षित निवेश के लिहाज से सोने को सपोर्ट मिला है. अब भी हालात ऐसे ही हैं. बैंक डिफॉल्ट के चलते पूरे मार्केट में गिरावट का डर बना हुआ है. बैंकिंग संकट ने पूरी दुनिया के मार्केट को झकझोर कर रख दिया है. इस वजह से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई है.

आजादी के समय गोल्ड की कीमत
साल 1947, यानी जिस साल भारत आजाद हुआ था. इंडियन पोस्ट गोल्ड कॉइन सर्विसेज से मिली जानकारी के मुताबिक, उस वक्त 10 ग्राम सोने की कीमत 88.62 रुपये थी. इसके बाद से सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी शुरू हुई.

IBJA Rates के अनुसार, शुक्रवार, 19 मई को सोने की कीमतें 60,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट आई है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 61,037 रुपये पर क्लोज हुई थीं. इस हिसाब से सोने कीमतें हफ्तेभर में 735 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हुई हैं.

 

About bheldn

Check Also

पहले बजट का झटका… अब ग्लोबल मार्केट में भूचाल, खुलते ही औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, बिखर गए ये 10 स्टॉक

नई दिल्ली, शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर ओपन हुआ. सुबह जैसे ही …