कोटा
कोटा में भाजपा के हैदराबाद विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. उन पर धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली शब्दावली का इस्तेमाल करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायक पर धारा 153A, 298 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज हुआ है. इस मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी. दरअसल, हैदराबाद विधायक टी राजा सिंह महाराणा प्रताप जन्म उत्सव पर कोटा आए थे. विधायक ने कुनारी थाना इलाके में प्रताप सर्किल पर सभा को संबोधित किया था.