जीएम के कमरे में भेल कारखाने के ट्रैक्शन मोटर विभाग में दो अफसरों के बीच झगड़ा

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) कारखाने में अजीबोगरीब घटना सामने आई। एक और तो यदि कर्मचारी मामूली भी गलती करता है तो उसे यूनिट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है और यही हरकत बीएचईएल के अधिकारी वर्ग करते है तो उन पर प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं करता। इसको लेकर एक कर्मचारी संगठन ने भी काफी हंगामा खड़ा किया है।

सूत्रों के मुताबिक महाप्रबंधक टीपीटीएन के कमरे में एक अपर महाप्रबंधक और एक वरिष्ठ उप महाप्रबंधक कुछ इस तरह झगड़ते हुए पहुंचे कि वहां भीड़ इकठ्ठी हो गई। मौजूद कर्मचारी-अधिकारी आश्चर्यचकित थे कि इस पद पर बैठे लोग बाहर से बॉक्सिंग करते हुए लड़ते-झगड़ते जीएम के कमरे में पहुंंचे। जीएम की समझाइश के बाद भी समझने को तैयार नहीं थे।

मजेदार बात यह है कि यह मामला अधिकारी वर्ग का होने के कारण महाप्रबंधक ने कोई कार्रवाई करने की जरूरत ही नहीं समझी। इस संबंध में भेल प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है लेकिन कुछ यूनियनों द्वारा जानकारी होने के बाद कर्मचारियों के हित में इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर हंगामा तो किया लेकिन डर की वजह से अपना नाम बताने को तैयार नहीं है।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल पिपलानी सिविल भगवान भरोसे

भोपाल भेल उद्योग नगरी का पिपलानी सिविल ऑफिस भगवान भरोसे चल रहा है । लोग …