तरुण गोगोई को मनमोहन सिंह शाम तक देते थे रिप्लाई… मोदी सरकार में क्या बदला, हिमंत सरमा ने बताया

गुवाहाटी

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पूर्वोत्तर को लेकर दिल्ली के बदले नजरिए का जिक्र किया। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पहले असम के मुख्यमंत्री अगर प्रधानमंत्री से बात करना चाहते थे तब इतनी औपचारिकता होती थी कि सिर्फ एक बार करना ही एक बड़ी बात लगती थी। उन्होंने आगे कहा, ‘अब हम सिर्फ एक मेसेज भेजते हैं और प्रधानमंत्री जी का फोन आ जाता है। पूरी केंद्र सरकार पूर्वोत्तर का विशेष ख्याल रखती है।’

अपने संबोधन में हिमंत सरमा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की पूर्वोत्तर में पहुंच के चलते हमें अतिरिक्त फायदा हुआ है। आपको अगर प्रधानमंत्री से बात करनी है तो आप उन्हें बस मेसेज कर दीजिए, वह आपको कॉल कर लेंगे। मैंने तरुण गोगोई, हितेश्वर सैकिया के साथ करीब से काम किया है। पहले जब कोई प्रधानमंत्री कॉल करता था, तो खबर बनती थी कि पीएम ने असम के सीएम को कॉल किया।’

असम सीएम ने आगे कहा, ‘अब यह बहुत आसान हो गया है इसलिए मैं रोज ट्वीट करता हूं कि आज पीएम ने मुझे कॉल किया। मैंने असम के दो तीन सीएम के साथ काम किया है। पहले जब तरुण गोगोई मनमोहन सिंह को कॉल करते थे तो सुबह खबर बन जाती है जबकि रिप्लाइ शाम तक आता था।’ उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन दिन के लिए दिल्ली में थे और तीनों दिन पीएम से मिले।

हिमंत सरमा ने अपने ट्विटर से अपने भाषण का वीडियो ट्वीट किया। एक वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘पहले जब बाड़ की वजह से रेलवे लाइन टूट जाती थी, महीनों तक आवेदन पत्र लिखे जाते थे जिससे काम शुरू हो सके। 2022 में जब हैफलॉन्ग में रेलवे लाइन टूटी, बिना किसी आवेदन पत्र के सरकार ने 45 दिनों में लाइन की मरम्मत कराने का कार्य संपन्न किया।’

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर पर ध्यान केंद्रित करने और क्षेत्र को प्राथमिकता देने का चुनावी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास पर ध्यान दिया गया है और मोदी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …